Friday, July 10, 2020

किन्नर

ना नर है ना नारी हैं फिर भी हम सब पर भारी हैं
ना रखते तुम ख़याल हमारा 
हम अपने आप मैं ही शिव शक्ति भंडारी है 
ना है साथ माँ का दुलार ना है साथ पिता का हाथ 
फिर भी कोसते है ये समाज चाहतें है ना ये हमारा साथ 
ना नर है ना नारी है फिर भी हम सब पर भारी है 
ना दे सको तुम इज़्ज़त तो ठीक पर हम इस समाज मैं बराबरी के हिस्सेदारी है 
ना अपनाओ तुम हमको तो ठीक पर जीने के हम भी अधिकारी है 
ना नर है ना नारी है फिर भी हम सब पर भारी है 
ना करते हम किसी का बुरा बस दूसरों पर हम आभारी है 
देते है दुआ सबको पर हमारी ख़ुद की झोली ख़ाली है 
चाहते है हम भी ऐसा बचपन जैसे हर बच्चें की कहानी है 
ना नर है ना नारी है फिर भी हम सब पर भारी है 
ना दे सको तुम प्यार तो ठीक ओर ना ही हम तिरस्कार के अधिकारी है 
बनाया है भगवान ने हम सब एक हीं माटी के सुराही है 
करते है हम सवाल खुदा से क्या यही हमारी ज़िंदेगानी है 
देते है हम आशीर्वाद हम सबको क्या हमारे लिए ये सब एक उनसुलझी सी कहानी है 
ना नर है ना नारी है फिर भी हम सब पर भारी है 


2 comments:

if u have any doubts please let me know

sab badal jata hai

Phle Jo karte the fikar beintehaa aj unko khbar lene ki jarurt bhi jaruri ni lagti.... Khete hai fikar bhut tumhari par fikar jesi koi bat b...